Site icon Niyo Jobs in Hindi

SSC MTS में कितने मार्क्स ले की आपका सिलेक्शन हो जाए ?

SSC MTS Marks Required for Selection

SSC MTS Required Marks for Selection : एसएससी के द्वारा एमटीएस की एग्जाम 30 सितंबर से 14 सितंबर तक कंडक्ट करवाई जा रही है ।

एसएससी एमटीएस में सिलेक्शन करवाने के लिए आपको दो एग्जाम देने पड़ते हैं परीक्षा 1 और परीक्षा 2 ।

परीक्षा 1 का विवरण

परीक्षा 1 में आपसे रीजनिंग और गणित के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का है और यह परीक्षा कुल 120 अंक की है यह एक क्वालीफाइंग परीक्षा है जिसमें केवल आपका पास होना आवश्यक है ।

यदि आप परीक्षा 1 में 33% प्रश्नों को भी ठीक कर देते हैं तो आप इसे क्वालीफाई कर लेंगे यानी कि आप अगर इस परीक्षा के 12 से 13 प्रश्न ठीक कर देते हैं तो आप इस परीक्षा को पास कर लेंगे ।

ध्यान रखें कि इस परीक्षा के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे लेकिन परीक्षा 2 का पेपर आपका तभी चेक होगा जब आप परीक्षा 1 को qualify कर लेंगे ।

परीक्षा 2 का विवरण

परीक्षा 2 इसमें सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इस भर्ती में सिलेक्शन की मेरिट लिस्ट परीक्षा 2 के अंकों के अनुसार बनाई जाएगी ।

परीक्षा 2 में आपसे जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश के कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें भी प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का है और यह कुल 150 अंकों की परीक्षा है ।

SSC MTS में नेगेटिव मार्किंग कितनी हैं

परीक्षा 1 में आपकी कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है यानि आपका उतर गलत होने पर भी आपका कोई अंक नही काटा जायेगा ।

परीक्षा 2 से आपकी मेरिट लिस्ट बनेगी इसलिए इसमें नेगेटिव मार्किंग रखी गई है प्रत्येक गलत उतर के लिया आपका 1 अंक काटा जायेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC MTS के आखिरी वर्ष की Cut-Off

SSC MTS के आखिरी वर्ष की एवरेज Cut-Off, 150 अंको में से 132 से 147 अंकों के बीच की थी ।

यानि की जिस भी अभ्यार्थी ने 50 में से 45 से 48 प्रश्न ठीक किये उसका सिलेक्शन हुआ ।

SSC MTS में सिलेक्शन के लिए आपको कितने अंक चाहिए

देखिये परीक्षा 1 में तो बस आपको 120 में से 40 अंक लेने है, यदि आप परीक्षा 1 में 40 अंक लेने में सफल हो जाते है तब आप परीक्षा 2 की चेकिंग के लिए eligible हो जायेंगे |

अब बात करते हैं परीक्षा 2 की यह परीक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपकी मेरिट लिस्ट तैयार होती है ऐसे में यदि हम आखिरी वर्ष की Cut-Off से अनुमान लगायें तो सिलेक्शन के लिए आपको परीक्षा 2 में कम से कम 46 से 47 प्रश्न तो ठीक करने ही पड़ेंगे |

ऐसे में क्योंकि आपको इसमें सिलेक्शन के लिए एक बहुत बड़े स्कोर तक पहुंचना है, आपकी तैयारी भी जबरदस्त होनी चाहिए इसलिए कोशिश कीजिये की आप परीक्षा से पूर्व जल्दी से जल्दी अपना सिलेबस कम्पलीट कर पायें |

यह भी पढ़ें – SSC MTS का एडमिट कार्ड कब तक आएगा ?

Exit mobile version