CGST Havaldar Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए सीजीएसटी हवलदार और कर सहायक की भर्ती, 22 दिसंबर से पहले करे आवेदन

CGST Havaldar Vacancy 2024: केंद्रीय वस्तु, सेवा कर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क ने हवलदार और कर सहायक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। महिला और पुरुष दोनों इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी किया गया है।

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे और जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म डाक सेवा के माध्यम से भेज सकते हैं। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 रखी गई है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन की पूरी जानकारी नीचे दी गई है इसलिए पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CGST Havaldar Vacancy 2024 All Details

Recruitment BodyCentral Goods, Services Tax and Central Excise Duty (Patna)
Name of PostHavaldar/Tax Assistant
No. of Posts14
Apply ModeOffline (ऑफलाइन)
Start Date25 November 2024
Last Date22 December 2024
Job LocationPatna (Bihar)
Salary₹18,000 – ₹81,100
Whatsapp ChannelClick Here
Read Alsoविधानसभा भर्ती का 10वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी

CGST Havaldar Vacancy 2024 Important Dates

सीजीएसटी हवलदार और कर सहायक भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है और CGST के द्वारा इस भर्ती के डाक के जरिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर 2024 रखी गई है।

CGST Havaldar Recruitment 2024 Post Details

कुल 14 पदों को भरने के लिए यह भर्ती करवाई जा रही है, जिसमें हवलदार के 10 और कर सहायक के 4 पद रखे गए हैं। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत आयोजित की जा रही है यानि की खेल से जुड़े अभ्यर्थी ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CGST Havaldar Vacancy 2024 Application Fees

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस भर्ती के आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन फीस नही रखी गई है यानि की सभी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए फ्री में आवेदन कर सकते हैं।

CGST Havaldar Vacancy 2024 Qualification

PostQualification
Havaldar10वीं पास भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से + स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
Tax Assistantग्रेजुएशन + कंप्यूटर की जानकारी और 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की स्पीड होनी चाहिए + स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट

CGST Havaldar Vacancy 2024 Age Limit

Minimum Age18 Yrs
Maximum Age25 Yrs for Havaldar, 27 Yrs for Tax Assistant
Age Calculation (आयु की गणना)आयु की गणना 22 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी

CGST Havaldar Vacancy 2024 Selection Process

उम्मीदवारों का सिलेक्शन स्पोर्ट्स ट्रायल, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती के तहत 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 1976 पदों की भर्ती

CGST Havaldar Vacancy 2024 Apply Process

सीजीएसटी हवलदार और कर सहायक पदों का आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए CGST Havaldar & Tax Assistant Form को दिए गए लिंक से डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकलवाएँ।
  2. आवेदन फॉर्म में मांगी गई साडी जानकारी को ध्यान से भरें।
  3. आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यान से भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्टेड करके अटैच करें।
  4. फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें।
  5. फॉर्म को लिफाफे में डालकर, लिफाफे पर “APPLICATION FOR THE POST OF [पोस्ट का नाम], CATEGORY [श्रेणी]” लिखें।
  6. इसे डाकसेवा के माध्यम से नीचे दिए गए पर भेजें: “The Joint Commissioner (CCA), O/o The Chief Commissioner CGST & CX, Ranchi Zone, Patna 1st Floor Central Revenue Building (Annexe), Bir Chand Patel Path, Patna – 800001 (Bihar)
  7. एक बात का ध्यान रखें की डाक के माध्यम से फॉर्म भेजने से पहले आपको आवेदन फॉर्म को भरकर उसे स्कैन करके आधिकारिक मेल आईडी ccu-cexranchi@nic.in पर भी भेजना होगा।

CGST Havaldar Vacancy 2024 Offline Form & Notification

Offline FormClick Here
NotificationClick Here
Whatsapp ChannelClick Here
Read AlsoGPSC Vacancy 2024
यह भी पढ़ेंसीमा सुरक्षा बल में 10वीं पास के लिए 275 पदों पर भर्ती

FAQs

CGST Havaldar Recruitment के आवेदन की आखिरी तिथि क्या है?

22 दिसंबर 2024

CGST Havaldar Recruitment का आवेदन ऑनलाइन है या ऑफलाइन?

इस भर्ती के लिए आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top